hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişholiganbetholiganbet girişjojobetjojobet girişmatbetpusulabetpadişahbetpadişahbet girişcasibomjojobetjojobet girişholiganbet giriş

थाना डबरा देहात पुलिस की बदमाशों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही

पुरानी रंजिश पर मारपीट कर दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायर करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हवाई फायर करने वाले आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का एक देशी कट्टा, एक 315 बोर का जिन्दा राउंड एवं एक खाली राउण्ड किया जप्त

पकडे गये आरोपियों में से 04 आरोपियों के खिलाफ पूर्व से अपराध पंजीबद्ध हैं

ग्वालियर 28.05.2025। कल दिनांक 27.05.2025 को फरियादी सुनिल जाटव निवासी जेल रोड अमरपुरा डबरा ने थाना डबरा देहात में रिपोर्ट लेख कराई कि वह अपने घर के बाहर बैठा था तभी अमरपुरा निवासी चार लोग आये और पुरानी रंजिश पर से मुझे गन्दी गन्दी गालियां देने लगे और लाठी व डंडो से मारपीट की गई। चारों लोगों में से एक ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना डबरा देहात में चारों आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 156/25 धारा 115(2),296,351 (2), 125,3 (2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) द्वारा अति० पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा को थाना डबरा देहात पुलिस टीम से उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कराने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के उक्त निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री जितेन्द्र नगाइच के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा देहात निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय कर उनके छिपने के संभावित जगहों पर तलाश की गई। थाना डबरा देहात पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 27/28.05.2025 की दरमियानी रात्रि को ही चोरों तरफ घेराबंदी कर उक्त प्रकरण के 04 आरोपियों को दबोच लिया गया। पकडे गये चारों आरोपियों से उक्त घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपियों की निशादेही पर उनके एक अन्य साथी को भी रात में ही पकड़ लिया गया। उक्त प्रकरण में हवाई फायर करने वाले आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का एक देशी कट्टा, एक 315 बोर का जिन्दा राउंड एवं 315 बोर का एक खाली राउण्ड विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपियों को थाना डबरा देहात के अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपियों में से चार आरोपियों के खिलाफ पूर्व से अन्य अपराध पंजीबद्ध होना पाये गये है।

गिरफ्तार आरोपीगण..
*सुनील उर्फ़ हन्नी जाटव पुत्र हाकिम जाटव उम्र 24 साल निवासी अमरपुरा डबरा जिला ग्वालियर। ( आरोपी के कब्जे से 315 बोर एक देशी कट्टा, एक 315 बोर का जिन्दा राउण्ड एवं एक खाली राउण्ड किया जप्त)(पूर्व से 4 अपराध )
*बॉबी जाटव पुत्र महेश जाटव उम्र 23 साल निवासी अमरपुरा डबरा। (पूर्व से 3 अपराध)
*अरुण जाटव पुत्र मोहन जाटव उम्र 20 साल निवासी अमरपुरा डबरा। (पूर्व से 2 अपराध)
*विशाल जाटव पुत्र रामदास जाटव उम्र 20 निवासी अमरपुरा डबरा। (पूर्व से 4 अपराध)
*कृष्णा परिहार पुत्र अजमेर उम्र 19 साल निवासी पिछोर तिराहा डबरा जिला ग्वालियर।

गिरफ्तार आरोपीगण

जप्त हथियारः-

घटना में प्रयुक्त 315 बोर का एक देशी कट्टा, एक 315 बोर का जिन्दा राउंड एवं 315 बोर का एक खाली राउण्ड किया जप्त ।

सराहनीय भूमिका निभाई

उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी डबरा देहात निरी० सुधाकर सिंह तोमर, उनि० जीतेश शिवहरे, सउनि० राकेश कच्छवारे, सउनि० चन्दन सिंह धाकड़, आर. विकाश गौड़, आर. शैलेन्द्र शर्मा, आर. आकाश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।