कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर आरक्षक बने पांच अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज

ग्वालियर। मध्य प्रदेश आरक्षक (जीडी) भर्ती परीक्षा 2023 में कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से आरक्षक बने अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच में खुलासा हुआ है कि कुछ अभ्यर्थियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाई थी। छानबीन समिति की शिकायत पर ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र स्थित 14 बटालियन में जोइनिंग लेने वाले पांचों अभ्यर्थियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

सभी अभ्यर्थी मुरैना, श्योपुर और शिवपुरी जिले के रहने वाले है। जिनके नाम दीपक रावत,उमेश रावत,हल्के रावत, इमरान खान और विवेक बताए गए हैं। 14 वीं बटालियन में पदस्थ उप निरीक्षक रघुनंदन शर्मा की शिकायत पर इन पांचो आरोपियों पर धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान कई तरह की टेक्नोलॉजी अपनाई जाती है जिससे कोई भी गड़बड़ी होने पर वो पकड़ में आ सके। जब यह अभ्यर्थी चयनित होकर आए तो छानबीन समिति द्वारा उनके दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें आधार कार्ड सहित कई अन्य दस्तावेज का मिलान नहीं होने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम के तहत कंपू थाना में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

केस दर्ज