टिकट बुकिंग में ‘रिग्रेट’ को हटाया, पहले की स्थिति बहाल..
भोपाल- ग्वालियर 7 जुलाई 2025। युग क्रांति द्वारा 5 दिन पूर्व प्रकाशित समाचार “नई सौगात के रूप में ग्वालियर बेंगलुरु रेल से यात्रियों में नीरसता.. बुकिंग में रिग्रेट व्यवस्था से यात्रियों में खासी परेशानी..” को संज्ञान में लेते हुए अभी हाल में 12:00 बजे तकरीबन 80 प्रतिशत ट्रेनों में रिग्रेट सिस्टम को समाप्त कर दिया है और शाम तक सभी ट्रेनों में इस नए परिवर्तन के लागू होने के आसार हैं।
पिछले महीने लागू हुई रिग्रेट व्यवस्था के चलते यात्रियों को हो रही परेशानी के मुद्दे को युग क्रांति के प्रधान संपादक बृजराज तोमर द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार एवं अन्य सक्षम प्राधिकारी के संज्ञान में लाया गया।
पांच दिन पर्व विषय पर विचार करने का मिला आश्वासन ने आज मूर्त रूप ले लिया और अधिकांश ट्रेनों में टिकट बुकिंग में वेटिंग को बाउंड करने वाली रिग्रेट पद्धति को तकरीबन समाप्त कर दिया गया है। अब यात्रियों को लिमिटेड वेटिंग (10) के बाद बुकिंग बंद हो जाने की परेशानी से नहीं जूझना पड़ेगा।
इस खबर पर हुआ असर..
नई सौगात के रूप में “ग्वालियर- बेंगलुरु” रेल से यात्रियों में नीरसता