ग्वालियर नगर निगम द्वारा पारित प्रस्ताव में विभिन्न मार्गों एवं चौराहों के नाम तथा प्रतिमा स्थापना में क्षत्रिय महापुरुषों एवं वीर योद्धाओं को उचित स्थान देने का क्षत्रिय महासभा ने किया स्वागत
ग्वालियर 26/07/2025। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री इंजी. राजेन्द्र सिंह भदौरिया की अध्यक्षता मे आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक शताब्दी पुरम स्थित महाराणा प्रताप भवन पर सम्पन्न हुई। इस बैठक मैं इंजीनियर भदौरिया ने 24 जुलाई 2025 को ग्वालियर नगर निगम द्वारा विशेष बैठक में विभिन्न चौराहों एवं मार्गों के नामकरण तथा प्रतिमा स्थापना के संबंध में लिए गए निर्णय में क्षत्रिय योद्धाओं एवं महापुरुषों के नाम से मार्गों तथा प्रतिमा स्थापना के लिये चौराहों पर स्थान देने की घोषणा की प्रशंसा करते हुए हर्ष व्यक्त किया।इंजीनियर भदौरिया ने नगर निगम के सभापति मनोज सिंह तोमर के प्रयासों की सराहना की तथा उन्हें साधुवाद ज्ञापित किया है – साथ ही नगर निगम में उपनेता प्रतिपक्ष श्री रवि तोमर द्वारा रेस कोर्स रोड के नाम को महाराणा प्रताप मार्ग प्रस्तावित करने के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। इंजीनियर भदौरिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुमन सिंह तोमर की प्रेरणा से नगर निगम सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है जिससे समस्त क्षत्रिय समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है। श्री भदौरिया ने कहा कि नगर निगम द्वारा पारित प्रस्ताव मे बहोडापुर चौराहे पर भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में प्रमुख भूमिका निभाने वाले क्षत्रिय अस्मिता के प्रतीक तथा चंबल के गौरव, पाण्डित्य से विभूषित स्वर्गीय श्री राम प्रसाद तोमर ‘बिस्मिल, की प्रतिमा स्थापना, रेस कोर्स रोड का नामकरण क्षत्रिय कुलभूषण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम से करना तथा शताब्दी पुरम स्थित टाइगर चौक पर क्षत्रिय कछवाहा (कुशवाह) वंश के शासक तथा ग्वालियर दुर्ग के निर्माता सूरजसेन कछवाह की प्रतिमा की स्थापना सहित पूर्व में घोषित पड़ाव के नए पुल को महाराजा मान सिंह तोमर सेतु तथा ए.जी. ऑफ़िस पुल को मराठा साम्राज्य के संस्थापक वीर शिवाजी महाराज के नाम पर करने से ग्वालियर चंबल के क्षत्रियों मे गौरव एवं बलिदान की परिपाटी को बनाए रखने की भावना को नया आधार मिला है।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष श्री बृजपाल सिंह तोमर, श्री के.पी. सिंह भदौरिया, ज़िलाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह भदौरिया, श्री अतर सिंह तोमर, इंजी. रमेश सिंह भदौरिया, रघुराज सिंह तोमर, इंजी. मोहर सिंह जादौन, राघवेंद्र सिंह राजावत, अविलाख सिंह भदौरिया, संजय सिंह भदौरिया, नरेन्द्र सिंह सेंगर, सहित अनेक क्षत्रिय सम्मिलित हुये।