संचालक मंडल ने ब्याज एवं बचत की राशि को सरकार के खाते में जमा करने को कहा

टेंडरों में बिलो एवं ऐबव राशि के विवरण को छुपाने पर जताई नाराजगी..

भोपाल 7 अगस्त 2025। कल दिनांक 6.08.2025 को मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं आधोसंरचना विकास निगम के मुख्यालय में संचालक मंडल की बैठक कुछ मुद्दों पर चर्चा/ बहस के साथ संपन्न हुई जिसमें युगक्रांति द्वारा कल प्रकाशित तीनों मुद्दे मुख्य रूप से चर्चा में शुमार रहे।

विश्वस्त सूत्रों की माने तो संचालक मंडल की यह बैठक हमेशा की तरह आवभगत एवं रस्म अदायगी के साथ संपन्न न होकर इस बैठक में पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की कार्यप्रणाली एवं अध्यक्ष सह प्रबंध संचालक की कार्य क्षमता पर कुछ सवाल उठाए गए। इस क्रम में संचालक मंडल ने कहा कि वित्त विभाग ने समय-समय पर कड़े निर्देश दिए है कि शासन से प्राप्त धनराशि पर अर्जित ब्याज को सरकार के पास जमा किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त ठेकेदारों के द्वारा निविदाओं में एसओआर से कम दर भरने से प्राप्त आवंटन में जो राशि बचती है उसे भी शासन को समर्पित करना चाहिए। बताया जाता है कि अभी तक ब्याज एवं बचत की राशि को तकनीकी प्रमुख जेपी पस्तोर की सलाह एवं अध्यक्ष सह प्रबंध संचालक की रजामंदी से कॉरपोरेशन द्वारा मनमाने ढंग से पुलिस विभाग के अन्य कार्यों पर व्यय की जाती रही है और संचालक मंडल की बैठकों में वित्त विभाग के नियमों का पालन करने का झांसा दिया जाता रहा। बैठक के दौरान कॉरपोरेशन द्वारा प्रस्तुत विवरण में ठेकेदारों की स्वीकृत निविदाओं की दरों का उल्लेख नहीं किए जाने पर संचालक मंडल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह स्थिति कॉरपोरेशन के सक्षम प्राधिकारी की नीति एवं नियति पर सवाल खड़ा करती है।

कल की इस बैठक में पुलिस हाउसिंग की करनी एवं कथनी को उजागर कर दिया कि यहां वित्त विभाग के निर्देशों का पालन बिल्कुल नहीं हो रहा है बल्कि धज्जियां उड़ाई जा रही है। अब ये गंभीर मसले मुख्य सचिव के संज्ञान में आ चुके हैं लिहाजा बड़े स्तर पर एक्शन- रिएक्शन के आसार बन सकते हैं जिसमें न तो खलीफा की खैर होगी और न ही इसकी मोहपाश में बंधे रहनुमा को राहत मिलेगी।

संचालक मंडल में इनकी रही उपस्थिति..

कारपोरेशन के अध्यक्ष सह प्रबंध संचालक अजय शर्मा के साथ एडीजी प्लानिंग, वित्त मंत्रालय से अधिकृत सचिव/अपर सचिव, लोक निर्माण विभाग का प्रतिनिधि संचालक, हुडको से रीजनल चीफ सहित अन्य संचालक उपस्थित रहे।

कल की इस खबर पर असर..

म प्र पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित संचालक मंडल की 170वीं बैठक आज 11 बजे