नगीना बानो को जन-सुनवाई ने दिया सहारा
ग्वालियर 5 सितम्बर 2024/ गत जुलाई माह के दौरान एक दिन हुई भारी बारिश निम्माजी की खो लश्कर निवासी श्रीमती नगीना बानो के लिए संकट का सबब बन गई। जिस पाटौर में वे रहती थी, उसका बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। मेहनत – मजदूरी से उनके परिवार का गुजारा चलता था। पाटौर गिरने से अब…
