
भोपाल की मंजिष्ठा राय ने 12वीं में हासिल किए 98.75% अंक, MP में किया टॉप, 10वीं में भी रहीं थी टॉपर
भोपाल 6 अप्रैल 2024।काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं—12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसमें भोपाल की मंजिष्ठा राय ने 12वीं में एमपी टॉप किया। मंजिष्ठा ने ह्यूमैनिटीज सब्जेक्ट में 98.75% अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है। वे भोपाल के बिलाबॉन्ग हाई इंटरनेशनल…