
परिवहन विभाग द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में 15 दिवस का विशेष चेकिंग अभियान
भोपाल 23 सतंबर 2025। मध्यप्रदेश परिवहन विभाग द्वारादिनांक 22.09.2025 से विशेष जांच अभियान आरंभ किया गया। उक्त जांच अभियान आगामी 15 दिवस तक लगातार जारी रहेगा। जांच अभियान के दौरान विभिन्न प्रकार के वाहनों के दस्तावेजों जैसे बीमा, फिटनेस, पीयूसी एवं परमिट इत्यादि की जाचं की जायेगी साथ ही ओव्हर स्पीडिंग, ओव्हर लोडिंग, स्कूली वाहनों में…