
18 जून “बलिदान दिवस” “पढ़ो,सोचो और विचारो “
18 जून 1576 को मेवाड़ की इस पावन धरा, राजपूतो की वीर भूमि, वीरांगनाओं की तपोभूमि, बलिदानीयो की शौर्य भूमि, देशभक्ति एवं स्वाभिमान को प्रमाणित करती इस भूमि, को देश ही नहीं दुनिया में याद किया जाता है और धरा की पावन मिट्टी को माथे लगाया जाता है, एक बार फिर बार-बार नमन एवं प्रणाम।…