ग्वालियर 10 जनवरी 2026। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा वर्ष 2026 के स्वागत में नववर्ष अभिनंदन समारोह का आयोजन कल 11 जनवरी, रविवार को क्षत्रिय महासभा के कार्यालय महाराणा प्रताप भवन, कुंज विहार कॉलोनी फ़ेस-2 शताब्दीपुरम पर दोपहर 2 बजे से किया जाएगा ।
अखिल भारतीय महासभा के प्रदेश प्रवक्ता ललित सिंह तोमर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री इंजीनियर राजेंद्र सिंह भदौरिया उपस्थित रहेंगे। नव वर्ष अभिनंदन समारोह मे क्षत्रिय बंधुओं द्वारा वर्ष 2026 के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों तथा विभिन्न सम सामयिक मुद्दों तथा समाज उत्थान के विषयों को लेकर चर्चा होगी। क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह भदौरिया ने विज्ञप्ति के माध्यम से अपील की है कि ग्वालियर तथा आस पास स्थानों पर निवास करने वाले क्षत्रिय एवं क्षत्राणियाँ अधिक से अधिक संख्या में इस समारोह में सम्मिलित हो तथा समारोह के दौरान होने वाली चर्चा एवं स्वल्पाहार का आनंद उठाएँ।
इस दौरान क्षत्रिय महासभा कार्यालय पर जिला महामंत्री संजय सिंह भदौरिया,अजय सिंह राठौर, जन्मेजय सिंह तोमर, अभिषेक सिंह भदौरिया, गौरव सिंह राजावत, दीपक सिंह परिहार, सुधीर सिंह चौहान, संदीप सिंह भदौरिया सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
