श्री सिंधिया बोले सिख समाज का इतिहास बलिदान का इतिहास है , बताया पीएम मोदी ने अफ़ग़ानिस्तान से गुरु ग्रंथ कैसे मंगाया
अशोकनगर। आज केंद्रीय मंत्री अपने लोकसभा क्षेत्र गुना में चुनावी अभियान में मिलके व सर्वप्रथम सिख समाज के प्रतिनिधि से मुलाक़ात व शहर के सिख समाज के लोगों के सामने अपनी भावना व्यक्त की । केंद्रीय मंत्री ने कहा , सिख समाज का इतिहास एक बलिदान का इतिहास है, जहाँ गुरु गोबिंद सिंह जी के चार शाहबज़ादों ने हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए बहुत कम उम्र में अपने जीवन का बलिदान दे दिया था। साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तारीफ़ करते कहा , “ गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहादत की याद में वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा हो या अफ़ग़ानिस्तान से पवित्र गुरु ग्रन्थ साहिब को सुरक्षित वापस लाने का ऐतिहासिक निर्णय, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, सिख समाज के मान-सम्मान के लिए सदैव संकलपबद्ध रहे हैं।”
केंद्रीय मंत्री आज अपने गुना लोकसभा क्षेत्र में पार्टी बूथ कार्यकर्ताओं को भी सम्बोधित करेंगे ।