पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री, उप नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक रहे मौजूद
भिंड 16 अप्रैल 2024। भिंड दतिया संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल। नामांकन दाखिल के समय उनके साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष हेमन्त कटारे, दतिया विधायक राजेन्द्र भारती,गौहद विधायक केशव देसाई शामिल हुए।
फूल सिंह बरैया ने कहा कि कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता फूल सिंह बरैया बनकर चुनाव लड़ रहा है और कांग्रेस को भिंड की सीट से पूरी उम्मीद भी है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं उप नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में अंतर है। अग्नि वीर योजना लाकर युवाओं के साथ छलावा किया है,युवा रोजगार के लिए भटक रहा है, किसान लाठी डंडे खा रहा है, भाजपा के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल में डाल दिया जाता है, जनता सरकार की नीतियों से त्रस्त हो चुकी है और इस बार जनता कांग्रेस को जिताने का मूड़ बना चुकी है।