स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्यों को समयबद्ध कार्ययोजना के तहत पूरा कराएँ: सांसद श्री कुशवाह

स्मार्ट सिटी एडवायजरी फोरम की बैठक में स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट की हुई समीक्षा

पूर्ण हो चुके कार्यों के रख-रखाव व संधारण पर दिया गया विशेष जोर

ग्वालियर 20 जून 2024/ स्मार्ट सिटी परियोजना के अधूरे कार्यों को समयबद्ध कार्ययोजना के तहत पूरा कराएँ। कार्य एजेन्सी से लिखित में लें कि वह कितनी समयावधि में कौन सा काम पूरा करेगी, जो कार्य एजेन्सी समय-सीमा में कार्य न करे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। यह बात सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने स्मार्ट सिटी एडवायजरी फोरम (सीएलएएफ) की बैठक में कही। उन्होंने स्मार्ट सिटी के ऐसे कार्यों को प्रमुखता देने पर बल दिया जिनसे स्मार्ट सिटी की आय में वृद्धि हो और उस राशि से कार्यों के रख-रखाव के साथ-साथ नए काम कराए जा सकें। साथ ही पूर्ण हो चुके कार्यों के रख-रखाव की पुख्ता व्यवस्था करने पर विशेष बल दिया।
गुरूवार को मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के सभागार में आयोजित हुई बैठक में विधायक श्री सतीश सिंह सिकरवार व श्री साहब सिंह गुर्जर, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल, कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन तथा डॉ. हरिमोहन शर्मा, डॉ. सत्यप्रकाश शर्मा, सर्वश्री चन्द्रप्रकाश गुप्ता व राजेन्द्र सेठ सहित सीएलएएफ के अन्य सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
स्मार्ट सिटी एडवायजरी फोरम के सदस्यों ने स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर सहित अन्य अच्छे कार्यों की सराहना की। सदस्यों का कहना था कि कोरोना काल के दौरान कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर ने लोगों की जिंदगी बचाने में अहम योगदान दिया है। साथ ही यहाँ के ट्रैफिक मॉनीटरिंग सिस्टम से स्मार्ट सिटी को अभी तक लगभग साढ़े 7 करोड़ रूपए के राजस्व की प्राप्ति हो चुकी है। ई-चालान की वजह से शहरवासी यातायात नियमों के पालन के प्रति सावधान हो रहे हैं। स्मार्ट वॉशरूम, किले सहित अन्य ऐतिहासिक इमारतों पर फसाड़ लाइटिंग, अटल म्यूजियम व प्लूटोरोनियम निर्माण, ऐतिहासिक इमारतों का संरक्षण सहित अन्य कार्यों की भी सदस्यों द्वारा सराहना की गई। साथ ही कुछ प्रोजेक्ट की कमियों की ओर ध्यान आकर्षित किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने इन कमियों को दूर करने का भरोसा दिलाया।

शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर

सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि सीएलएएफ के सदस्यों एवं शहरवासियों की भावनाओं को समझें और शहर की स्ट्रीट लाईट व्यवस्था की कमियाँ दूर करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि फोरम की अगली बैठक से पहले शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था नहीं सुधरी तो स्मार्ट सिटी के अधीक्षण यंत्री को जवाबदेह मानकर कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी। सांसद श्री कुशवाह ने शहर के भीतर तिराहों व चौराहों पर जरूरत के मुताबिक सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के साथ-साथ शहर से जुड़े बाहरी क्षेत्रों में भी सीसीटीव्ही कैमरे लगाने पर बल दिया।

पूर्ण हो चुके प्रोजेक्ट एवं उद्यानों के रख-रखाव की पुख्ता व्यवस्था हो

सांसद श्री कुशवाह ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पूर्ण हो चुके कार्यों के रख-रखाव व संधारण की पुख्ता व्यवस्था करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा जो कार्य व उद्यान पूर्ण होने के बाद नगर निगम को हैण्डओवर हो चुके हैं, नगर निगम इन सभी के संधारण व रख-रखाव की विशेष व्यवस्था करे। साथ ही जो कार्य अभी तक स्मार्ट सिटी के आधिपत्य में हैं उनका संधारण शर्तों के अनुरूप संबंधित कार्य एजेंसी से कराया जाए। उन्होंने कहा सरकार की मंशा के अनुरूप स्मार्ट सिटी के कार्यों का लाभ शहर की जनता को मिलना चाहिए।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए मांगा सहयोग

स्मार्ट सिटी एडवायजरी फोरम की बैठक में कहा गया कि किसी भी बड़े शहर के लिये पब्लिक ट्रांसपोर्ट अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इसलिए शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने के लिये सभी का सहयोग जरूरी है। बैठक में जानकारी दी गई कि अंतरराज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) बनकर तैयार हो चुका है। इसके शुरू होने के बाद यात्रियों को शहर की विभिन्न कॉलोनियों में पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की अत्यंत जरूरत होगी। शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने के लिये बैठक में सभी से सहयोग मांगा गया।

बैठक में स्मार्ट वॉशरूम सहित एडीबी एरिया में स्मार्ट सिटी द्वारा हाथ में लिए गए विभिन्न प्रोजेक्ट, पूण्र-अपूर्ण कार्य एवं प्रस्तावित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने की बात भी बैठक में कही गई। साथ ही स्मार्ट सिटी एडवायजरी फोरम के सदस्यों को स्मार्ट सिटी के कार्यों का भ्रमण कराने के लिये कहा गया।