देर रात किया कचरा संग्रहण केन्द्रों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश
ग्वालियर 22 नवम्बर 2024। गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि सर्दी और शीत लहर के बीच ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर मेला ग्राउंड स्थित लैण्डफिल साइड सहित बरा तथा केदारपुर कचरा संग्रहण केन्द्र पहुंचे जहां उन्होंने कचरे के डंपिंग केंद्रो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कचरा निष्पादन की पूरी प्रक्रिया को समझा और यहां अधिकारियों से रोज कितना कचरा आता है और कितने कचरे का निष्पादन होता है, इसकी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि के उन्हें गलत जानकारी ना दें। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय डॉक्टर मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में हम सभी भाजपा कार्यकर्ता प्रदूषण से निपटने की जंग लड़ रहे हैं, ताकि ग्वालियर शहर के पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने दिल्ली से प्रवास से लौटने के बाद गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि 12:30 बजे गोले के मंदिर, मेला ग्राउंड स्थित लैण्डफिल साइड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कचरे के सही निष्पादन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, ताकि प्रदूषण को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सके और पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता व्यवस्था में तेज़ी से सुधार के लिए कार्य जारी है, ताकि हमारे शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाया जा सके। इसके बाद ऊर्जा मंत्री श्री तोमर रात्रि 1 बजे ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 स्थित बरा गांव पहुँचकर स्थिति का गहन निरीक्षण किया। इसके साथ ही सुनिश्चित किया कि कचरे का निष्पादन सही तरीके से हो, ताकि क्षेत्र में फैले प्रदूषण को और तेज़ी से नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने मौजूद नगरवासियों से कहा कि स्वच्छ हवा, स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए आपके सेवक का प्रयास निरंतर जारी रहेगा। इसके बाद ऊर्जा मंत्री श्री तोमर रात्रि 2 बजे केदारपुर स्थित कचरा संग्रहण केन्द्र में कचरे के निष्पादन की प्रक्रिया का निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि डंप कचरा तेजी से और सही तरीके से निष्पादित हो। यहां उन्होंने कहा कि शहर की हवा में प्रदूषण कम हो, और स्वच्छता बनी रहे, यही हमारी प्राथमिकता है। ग्वालियर शहर में प्रदूषण की खराब होती स्थिति को देखते हुए ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर वासियों से प्रदूषण से निपटने के लिए एतिहातन सुरक्षा उपायों का पालन करने के लिए सभी की सहभागिता का आग्रह किया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ भाजपा नेता प्रयाग सिंह तोमर,अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री अतुल सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुनीष सिंह सिकरवार, लैण्डफिल साइड प्रभारी तथा नगर निगम के क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद रहे।