भोपाल/ वदिशा। समाहर्ता रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला नियुक्ति समिति की बैठक हुई. कलेक्टोरेट के बेतवा सभागार में आयोजित इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
बैठक में जिन एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया गया और जिन प्रस्तावों को समिति ने स्वीकार किया उनमें जिले में कार्यरत सहायक वार्डन की पदस्थापना में बदलाव , कन्या छात्रावास लॉटरी में सहायक वार्डन के पद की व्यवस्था का प्रस्ताव , गंजबासौदा जनपद शिक्षा केंद्र में रिक्त पद शामिल हैं। बासौदा।श्री नितिन शर्मा लेखापाल को संविदा पर कार्यरत रहते हुए ग्यारसपुर से लेखापाल के पद पर स्थानांतरण के संबंध में समिति द्वारा सहमति प्रदान की गई है। कर्मचारियों के अनुबंध में वृद्धि को अस्वीकृत कर दिया गया है और उचित प्रक्रिया आगामी कार्यवाही बैठक में रखने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) श्री आरपी लाखेर को निर्देश दिए गए हैं।