बेटे के लिए महिला को खरीदकर लाने की चर्चा
छिंदवाड़ा। देश के कई राज्य ऐसे है जहां महिलाओं को खरीदकर शादी के लिए लाने के मामले समय समय पर सामने आते रहते है। ऐसा ही अनूठा मामला सिंगोड़ी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सामने आया है। लाने वाले व्यक्ति की माने तो सिंगोड़ी चौकी के अंतर्गत ग्राम गौरेया में एक व्यक्ति द्वारा अपने बेटे के लिए उड़ीसा से एक महिला को खरीदकर लाने की चर्चा जोरों पर है साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि उक्त महिला को लगभग दो माह पूर्व उड़ीसा से खरीदकर लाया गया था। जिसमें नरसिंहपुर के एक व्यक्ति का नाम भी सामने आ रहा है, जिसकी मदद से महिला को यहां मानव तस्करी कर लाया गया। इसके पहले भी उक्त व्यक्ति द्वारा एक और महिला को खरीदकर लाया गया था, जो कुछ दिनों के अंदर ही घर से पैसे और जेवरात लेकर गायब हो गई थी। इस मामले में जब पुलिसकर्मियों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच की जा रही है।
सूत्रों का दावा है कि नरसिंहपुर का व्यक्ति इससे पहले भी नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले में दर्जनों लड़कियों को अन्य प्रदेश से खरीदकर यहां सप्लाई कर चुका है। गौरतलब है कि देश के कई राज्यो में गरीबी के कारण कुछ तस्कर उनके परिजन को उनकी पुत्री को बेहतर जिंदगी देने और शादी कराने का झांसा देकर एवं कुछ राशि देकर अपने साथ ले जा लेते है। वहीं उन्हें अधिक कीमत पर दूसरों के सुपुर्द कर देते है पूरे मामले की पुलिस जांच कर रह है।