करुणाधाम में 9 दिन बरसेगी बड़ी अम्मा की करुणा, आ रही हैं बड़ी अम्मा
भोपाल 1 अक्टूबर 2024। नवरात्रि के शुभ अवसर पर करुणाधाम आश्रम में मां उग्र काली की 21 फीट ऊंची पंचमुखी प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। उल्लेखनीय है कि आश्रम के युवाओं ने माता रानी को “बड़ी अम्मा” कहकर संबोधित किया है। बुधवार 2 अक्टूबर को रात 8 बजे बड़ी धूमधाम से बड़ी अम्मा…
