
भ्रष्टाचार और निजीकरण एक पवित्र तीर्थ चित्रकूट की आत्मा को कुचल रहा है
यह लड़ाई सिर्फ एक नदी की नहीं बल्कि भारत की अस्मिता एवं संस्कृति के साथ उसकी आत्मा को बचाने की है: मुकेश नायक भोपाल 24 मई 2025। चित्रकूट –जहां भगवान श्रीराम ने अपने वनवास के 11 वर्ष बिताए,आज वही भूमि त्राहिमाम पुकार रही है। मां मंदाकिनी कराह रही हैं, और प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है,…