
तानसेन समारोह शताब्दी वर्ष के आयोजन से पूर्व फ़साड लाइटिंग से जगमगाया गुजरी महल स्थित किले का द्वार
स्मार्ट सिटी की परियोजना से चमक रही शहर की विरासत ग्वालियर 13-दिसंबर 2024। ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा क्रियान्वित फ़साड लाइटिंग परियोजना से शहर के ऐतिहासिक स्थलों को प्रकाशित किया जा रहा है। इस परियोजना के प्रथम चरण के अन्तर्गत ग्वालियर फ़ोर्ट, लधेड़ी गेट, मोती महल व नदी गेट, महाराजा बाड़ा स्थित टाउन हॉल, पोस्ट ऑफ़िस…