
करूणाधाम के शिविर में 82 लोगों ने किया रक्तदान
भोपाल 6 मई, 2025। करुणाधाम आश्रम में ब्रह्मलीन मातुश्री श्रीमती दुर्गा शाण्डिल्य की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आश्रम के श्री शाश्वत शाण्डिल्य ने बताया कि पीठाधीश्वर गुरूदेव श्री सुदेश शाण्डिल्य महाराज के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में शिविर लोगों ने रक्तदान किया। आश्रम मातृशक्ति ब्रह्मालीन मातुश्री श्रीमती दुर्गा शांडिल्य की दसवें…