
संत हिरदारामनगर-बीना होकर 20 ट्रिप उधना-छपरा के बीच साप्ताहिक स्पेशल का संचालन
भोपाल 14 सितम्बर 2025। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के त्योहारी सीज़न के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर-बीना होकर उधना -छपरा के बीच विशेष किराए पर त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। इस स्पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार…