मुरैना । पुलिस प्राथमिक जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमान द्वारा रविवार को सिविल लाइन थाने में पोरसा के व्यवसायी श्री आकाश सिंह तोमर एवं ट्रक चालक विष्णु बघेल के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। .संजीव शर्मा. व्यापारी ग्राहकों से चावल खरीदकर ट्रक में लोड कर धौलपुर भेज रहा था। तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर सिविल लाइन पुलिस द्वारा अम्बाह बायपास से ट्रक को पकड़कर थाने लाया गया, जिसमें 350 क्विंटल चावल की 560 प्लास्टिक की बोरियां भरी हुई थीं। चावल वितरण व्यवस्था क्यों खराब की गई, इसकी जिला आपूर्ति नियंत्रक मुरैना से जांच के बाद एफआईआर दर्ज कराई गई। दायर किया गया। ट्रक को मकई और चावल के साथ जब्त कर लिया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 24 लाख 86 हजार रुपये है.।
ग्राहकों से चावल खरीदकर व्यापार करने पर एफआईआ
