गुना में आज किया मंदिरो का दर्शन , कपड़ा ख़रीद खुद किया UPI से पेमेंट
दुकानदार के हाथ से किया नाश्ता, मंदिर जाकर किया ध्यान
गुना 8 अप्रैल 2024। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आगामी लोकसभा चुनाव में खुद तो लगातार प्रचार कर रहे है लेकिन उन्हें इसमें उनके बेटे आर्यमन सिंधिया का भी खूब साथ मिल रहा है। आर्यमन सिंधिया पिछले तीन दिनों से गुना – शिवपूरी और अशोकनगर में धुआँधार जनसम्पर्क कर रहे है । आज गुना में उन्होंने अपने प्रचार की शुरुआत में पंचमुखी हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की, इसके बाद उदासी आश्रम बालाजी मंदिर, श्री चित्रगुप्त मंदिर और हनुमान टेकरी मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना की । इसके बाद आर्यमन सिंधिया ने जाटपुर में जनसम्पर्क किया । वहाँ एक नाश्ते के दुकानदार के हाथ से उन्होंने पोहा – समोसा का लुत्फ़ उठाया और एक कपड़े की दुकान में जाकर सफ़ेद कुर्ते का कपड़ा ख़रीदा और खुद अपने फ़ोन से UPI पेमेंट भी किया।