hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişbets10padişahbetpadişahbet girişjojobetjojobet girişholiganbetmatbetmatbet girişjojobetjojobet girişjojobet girişjojobet girişjojobetcasibomholiganbetholiganbet giriş

कोलारस में हुआ आर्यमन सिंधिया का एतिहासिक स्वागत

कई किलोमीटर पैदल किया जनसम्पर्क , मंच से कहा ऐसा स्वागत किसी ने नहीं किया, गुना की जनता के पास है ट्रिपल इंजन की सरकार है

गुना 8 अप्रैल 2024। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने आगामी लोकसभा चुनाव में खूब प्रचार कर रहे है । इस चुनाव में उन्हें उनके बेटे आर्यमन सिंधिया का भी खूब साथ मिल रहा है , आज बामोरी में कार्यक्रम कर जब आर्यमन सिंधिया कोलारस पधारे तो उनका भव्य स्वागत किया गया । कोलारस सीमा के आरम्भ से बाज़ार तक 30 से अधिक जगह मंच लगाकर उनके लिए भाजपा कार्यकर्ता व जनता तैयार रही । कोलारस सीमा से ही जनता की भीड़ आर्यमन की गाड़ी के पीछे बढ़ने लगी । इसके बाद आर्यमन सिंधिया गाड़ी से उतर मंचो पर भाजपा कार्यकर्ता व जनता से अभिवादन लेने लगे । महाआर्यमन सिंधिया बढ़ती हुई भीड़ देखकर पैदल ही चलने लगे व उन्होंने कई किलोमीटर तक पैदल चले

आर्यमन ने मंच से कहा “ क्या लाजवाब स्वागत किया है आप सभी ने “ मैं कई जगह गया लेकिन ऐसा स्वागत किसी ने नहीं किया । उन्होंने साथ में कार्यक्रम में देरी से पहुँचने पर माफ़ी भी माँगी , कहा मैं एक एक आदमी से मिलता हूँ तो इस वजह से देर हो जाती है । उन्होंने कहा
गुना की जनता के पासट्रिपल इंजन की सरकार है । एक पीएम मोदी केंद्र में , एक हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी और तीसरे आपके अपने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जी । उन्होंने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ते जा रहे है , आज स्टार्ट अप ईको सिस्टम उन्होंने तैयार किया है , उन्होंने आज के युवाओं को एक प्रोत्साहन व शक्ति दी है जिसके कारण आज के युवा में वो जोश है की रोज़ नया स्टार्ट अप स्थापित कर रहे है । देश में 90 हज़ार स्टार्ट अप है ।

अपने दादा जी माधव राव सिंधिया व राजमाता को भी किया याद

आर्यमन सिंधिया ने कहा कि मैं आज भी युवाओ से मिलता हूँ तो मेरे दादा जी का नाम लेते है कहते है उनकी बहुत याद आती है । राजमाता का नाम लेते है कहते है राजमाता की बहुत याद आती है । मैं सोचता हूँ की कितना घनिष्ठ सम्बंध हमारा आपका रहा है जो कई पीढ़ियो से चला आ रहा है । और हमारा आपका सम्बंध कोई राजनीतिक नहीं आपसे प्यार व मिट्टी का सम्बंध है। साथ में कहा अगले पाँच साल में गुना शिवपुरी और अशोक नगर का चेहरा बदलना है । गुना और शिवपुरी में एयरपोर्ट की घोषणा हो चुकी है । हम जब नहीं भी थे तो आपके लिए काम करते रहे ।

युवा मोर्चा व जनता को दिया विशेष धन्यवाद

आर्यमन सिंधिया ने भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों व जनता का ज़ोरदार स्वागत व सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया ।