मतदाताओं से किया शत-प्रतिशत मतदान करने का आव्हान
ग्वालियर 4 मई 2024। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को ग्वालियर विधानसभा के वार्ड 1,3,6 13 में ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के समर्थन में धुंआधार प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से आव्हान किया कि 7 मई को लोकतंत्र के महापर्व में मतदान कर बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि इससे सशक्त और मनचाही सरकार बनाने के लिए मतदान करना बहुत जरूरी है और वह भी सोच-समझकर सही प्रत्याशी के पक्ष में मतदान से देश में राष्ट्रवादी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि 7 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता भाजपा के पक्ष में कमल के फूल का बटन दबाकर मतदान करें।
ऊर्जा मंत्री का जनसम्पर्क अभियान वार्ड 1 और 3 में नूर मस्जिद से आरंभ होकर श्रीबिहार कालोनी पर समाप्त हुआ, जबकि वार्ड 6 में जनसंपर्क की शुरुआत घासमंडी से हुई जो राय कालोनी गिर्राज मंदिर पर समापन हुआ। इसके बाद ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 13 में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के समर्थन में एक नुक्कड़ सभा को भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर भाजपा रानी लक्ष्मीबाई मंडल अध्यक्ष मनमोहन पाठक,भाजपा कोटेश्वर मंडल अध्यक्ष प्रयाग सिंह तोमर, पार्षद दिनेश सिकरवार, त्रिलोक शर्मा, शैलू चौहान सहित अन्य भाजपा नेता तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।