ग्वालियर 7 मई 2024। लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी लेते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मंगलवार सुबह मतदान केन्द्र पर पहुंच कर सपरिवार मतदान किया।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पूजा-अर्चना कर अपनी परम पूज्यनीय माता जी का आशीर्वाद लिया तदोपरांत वार्ड क्रमांक 17 के तानसेन रोड शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा नगर स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 282 पर मतदान पर पहुंच कर सपरिवार मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को भाजपा का कमल खिलाने के लिए पूर्णाहुति देना चाहिए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि देश भर में भगवा लहराएगा सनातन की विजयी होगी। देश विरोधी ताकतें एक बार फिर परास्त होंगी।