ग्वालियर 07 मई 2024 ।आज तृतीय चरण के लोकसभा के चुनाव में मंगलवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरार स्थित बी ई ओ कार्यालय परिसर में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमांक एक बारादरी चौराहे मुरार पर पहुंचकर मतदान करेंगे।
श्री तोमर के साथ उनकी धर्मपत्नी मती किरण तोमर,सुपुत्र देवेन्द प्रताप सिंह तोमर ( रामू ) ओर प्रबल प्रताप सिंह तोमर ने भी मतदान किया।