सोने के कंगन वापिस दिलाने की शिकायत लेकर थाने गए युवक से मांगी थी रिश्वत
जबलपुर 2 जून 2025। ओमती थाना क्षेत्र अंतर्गत अंधेर देव निवासी शिवम चौरसिया ने अपने दोस्त आयुष सोनी के पास 36 ग्राम सोने के कंगन गिरवी रखा था। गिरवी रखे कंगन के बदले आयुष सोनी ने न तो पैसे दिए और न ही जेवर वापिस कर रहा था।
जब शिकायत लेकर हार्डवेयर कारोबारी शिवम चौरसिया से ओमती थाने पहुंचा तो वहां सिपाही ने घुस की डमांड की और फिर इस आरक्षक नितेश शुक्ला ने शिकायतकर्ता की बुलेट गाड़ी भी जप्कत र ली थी। गाड़ी छोड़ने और गिरवी रखे कंगन वापिस दिलाने के बदले आरक्षक ने फरियादी से 55000 की रिश्वत मांगी थी।
इन सबसे त्रस्त होकर फरियादी चौरसिया ने लोकायुक्त के दरवाजे खटखटाते हुए अपनी पूरी ब्यथा सुनाई औरफिर परिणामत: 5000 की पहली किस्त लेते वक्त लोकायुक्त ने आरोपी आरक्षक नीतीश शुक्ला को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।