🏛️ वेतन-भत्तों पर एकजुट, जनता के मुद्दों पर विभाजित _ नेताओं की दोहरी नीति उजागर
सत्ता हो या विपक्ष, सब एक सुर में ‘अपना हित’ साधने में तत्पर _युग क्रांति विशेष रिपोर्ट नई दिल्ली/भोपाल। देश की राजनीति में एक विचित्र परंपरा तेजी से गहराती जा रही है – जब बात जनहित के सवालों की होती है तो सदन में घोर मतभेद, हंगामा और वॉकआउट तक की नौबत आ जाती है…
