
एमपीबीडीसी मुख्यालय द्वारा एजीएम डोंगरे के साथ सौतेला व्यवहार ?
खबर के दबाव में दूसरे अधिकारी के कक्ष में बैठने का किया बेतुका आदेश.. डोंगरे ने आदेश को अस्वीकार करते हुए मूलत: वापस किया.. भोपाल- ग्वालियर 18 अगस्त 2025। मध्य प्रदेश भवन विकास निगम भ्रष्टता के साथ-साथ आजकल वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किए जा रहे असंगत एवं दुर्भावनापूर्ण व्यवहार के आरोपों- प्रत्यारोपों के मामले में सुर्खियां…