कागजों में गुणवत्ता, जमीन पर घोटाला—मुरैना बायपास बना संभावित हादसे की पटकथा
मुरैना NH का हत्यारा ढांचा_प्रोजेक्ट में गुणवत्ता पर गंभीर सवाल ? जब निगरानी सिर्फ औपचारिकता बन जाए—मुरैना बायपास का कड़वा सच ग्वालियर- मुरैना, युग क्रांति विशेष। “लिफ़ाफ़ा देखकर मजूम का अंदाज़ा लग जाता है कि इबारत कितनी बुलंद होगी”_ जी हां, ऐसा ही कुछ माजरा मुरैना में देखने को मिला। नेशनल हाईवे परियोजनाओं में गुणवत्ता,…
