पटवारी भुवनचंद मौर्य निलंबित
राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ और शासन को राजस्व हानि पहुँचाना पड़ा भारी ग्वालियर 09 जुलाई 2024/ खसरों में बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के भू-स्वामियों के नाम में बदलाव कर शासन को राजस्व हानि पहुँचाना पटवारी भुवनचंद मौर्य को भारी पड़ा है। घाटीगाँव के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री राजीव समाधिया ने उन्हें निलंबित कर दिया…
