
सीएम हेल्पलाइन का माखौल उड़ा रहे हैं नगर निगम के ठेकेदार और अधिकारी
कमिश्नर को गुमराह करके लगा रहे हैं झूठी रिपोर्ट.. वार्ड 18 व 19 की सीवर समस्या के लिए जिम्मेदार है कार्यपाली यंत्री गुप्ता और उसकी चहेती फर्म.. ग्वालियर 12 सितंबर 2025। यद्यपि प्रदेश के मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन एवं सीएम हेल्पलाइन के प्रचार प्रसार से जनता एवं हाई कमान की नजरों में वाहवाही बटोर रहे हो…