“मंदिरों से हुआ नववर्ष 2026 का स्वागत: भारत में सनातन चेतना के नवयुग का आगाज”
नववर्ष का अभूतपूर्व स्वागत: पूजा एवं धार्मिक आयोजनों की गूंज मध्यप्रदेश ही नहीं वल्कि पूरे देश में भोपाल 1 जनवरी 2026। भोपाल,ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन सहित मध्य प्रदेश के छोटे-बड़े शहरों में नववर्ष 2026 का स्वागत इस बार पूरी तरह भिन्न, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक चेतना से परिपूर्ण रहा। आधी रात के शोर-शराबे और पाश्चात्य आयोजनों…
