आरपीएफ ने अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में यात्रियों से न्यूसेन्स एवं पथराव करने वाले तीन किन्नरों पर की कारवाई
भोपाल 10 नवंबर 2025। गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस के सामान्य कोच में विगत शुक्रवार को कुछ किन्नरों द्वारा यात्रियों से जबरन पैसे मांगने एवं गाड़ी में न्यूसेन्स (अशांति) फैलाने के साथ-साथ गाड़ी पर पथराव करने की घटना घटित हुई। इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप…
